श्री श्याम ध्वजा विशाल शोभा यात्रा निकालकर धूमधाम से मना फागुन महोत्सव

 बाबा् श्याम खाटू का स्वयं संचालित श्री श्याम ध्वजा विशाल शोभा यात्रा बालाजी उपवन से धूमधाम से निकाली गई। इसी के साथ 30 वां फागुन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । फागण की मस्ती के साथ श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के भरत सराफ राधे गोविन्द व अन्य भजन गायक पायल अग्रवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गयी।  श्याम भक्तों को भजनों का रसपान कराया ।


श्याम ध्वजा की पूजन अर्चन व आरती संस्था के सुशील लोहिया सहित पूरे लोहिया परिवार ने उतारी, तत्पश्चात बाबा श्याम की विशाल ध्वजा शोभायात्रा निकली शोभायात्रा में आगे आगे ज्योत चल रही थी। डमरु वादन के साथ बैंड बाजे की धुन  के बीच 2100 भक्त महिलाएं पुरुष श्याम निशान लेकर चल रहे थे ।


रास्ते भर श्याम भक्त भजन गाते नाचते झूमते चल रहे थे।रथ पर श्री श्याम प्रभु की रंग बिरंगी फूलों से अलौकिक  झांकी सजाई गई। जिसे भक्तगण रस्सी खींच कर रथ को आगे ले जा रहे थे । रास्ते भर महिलाएं प्रभु की आरती के साथ पुष्प वर्षा कर रही थी । सुरेश  तुलस्यान ने बताया कि शोभा यात्रा महमूरगंज रथयात्रा गुरूबाग होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने प्रभु के चरणों में निशान अर्पण किए ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post