भारत कला भवन संग्रहालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभागार में रामायण चित्रकला पर आधारित एक व्याख्यान तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना उपनिदेशक, भारत कला भवन, डॉ० जसमिन्दर कौर द्वारा की गयी।रामायण महाकाव्य भारतीय समाज एवं जनमानस में भगवान श्री राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रभाव को दिखाता है।
केन्द्रीय वीथिका में प्रदर्शित कलाकृतियों के द्वारा इसे व्यापक रूप से दिखाया गया है। इन चित्रकलाओं के द्वारा भारतीय समाज में रामराज्य की अवधारणा तथा राम के मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनने के पीछे संघर्ष को भी दिखाया गया है। इस अवसर पर दीपक भरथन अल्थूर, सहायक संग्रहाध्यक्ष, भारत कला भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा रामायण चित्रकला पर आधारित एक व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर वसन्त कन्या महाविद्यालय, राजघाट के सहायक प्रो० डॉ० राजीव जायसवाल तथा छात्राएं तथा प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं भारत कला भवन के समस्त कर्मचारी-गण उपस्थित थे।