प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और साथ ही उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेलवे की पांच परियोजनाओं की सौगात भी काशी वासियों को मिली। प्रधानमंत्री मोदी देश के 70 शहर से वर्चुअली जुड़े देश को 10 नए वंदे भारत ट्रेन समर्पित किया गया। जिसमें दो बंदे भारत ट्रेन वाराणसी होकर गुजरेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक स्टेशन एक उत्पादन, रेल कोच रेस्टोरेंट और अत्याधुनिक गुड शेड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में आज यहां एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। वही वाराणसी कैंट क्षेत्र के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद रेलवे में इतना काम नहीं हुआ है जितना पिछले 10 वर्षों में काम हुआ है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का विस्तार किया गया।