देवा फाउंडेशन द्वारा 11वे देवाकाॅन कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

प्रत्येक की भांति इस वर्ष भी देवा फाउंडेशन मिशन फॉर मैनकाईन्ड ट्रस्ट द्वारा 11वां देवाकॉन कांफ्रेंस-2024 का आयोजन हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ॰ प्रो॰ एस॰ एम॰ शंखवार, निदेशक आई एम.एस, बी.एच.यू.और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रो.के.के.त्रिपाठी ने उद्घाटन किया |देवाकॉन कांफ्रेंस में देश के सर्वश्रेष्ठ मनोचिकित्सकों द्वारा प्रस्तुत आठ अत्यंत महत्वपूर्ण व्याख्यान थे सभी अतिथियों का स्वागत डॉ.वेणु गोपाल झंवर एवं धन्यवाद ज्ञापन डा.मोहिनी झंवर ने किया।

पहला सत्र ‘मानसिक स्वास्थ्य पर मधुमेह का प्रभाव’ विषय पर मुंबई के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. मलय दवे ने प्रस्तुत किया और सत्र की अध्यक्षता डॉ. तनु सिंह और डॉ.एस.के सिंह ने की ।डॉ. दवे ने कहा कि लगभग हर तीन में से एक मधुमेह रोगी को किसी न किसी प्रकार की मनोवैज्ञानिक समस्या होती है | मधुमेह तनाव से जुड़ा हुआ है और अवसाद मौजूदा मधुमेह को भी खराब कर सकता है। कार्यक्रम मुख्य रूप से डा॰ आलोक भारद्वाज, डा॰ एनएन त्रिपाठी, डा॰ पवन जिंदल, डा॰ अच्युत पांडेय, डा॰ संजय गुप्ता, डा॰ विभा मिश्रा आदि लोग शामिल रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post