नागरी नाटक मंडली में मालिनी अवस्थी ने ठुमरी की सुंदर प्रस्तुति दी

विदुषी सविता देवी और उनकी मां तथा ठुमरी साम्राज्ञी सिद्धेश्वरी देवी की स्मृति में संगीत संध्या के दूसरे दिन रविवार को मालिनी अवस्थी का उपशास्त्रीय गायन हुआ। उन्होंने सिद्धेश्वरी देवी और सविता देवी की प्रिय ठुमरियां गायीं।

नागरी नाटक मंडली में सिद्धेश्वरी - देवी एकेडमी ऑफ इंडिया म्यूजिक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रोताओं की मांग पर मालिनी अवस्थी ने 'रेलिया बैरन पिया को लिये जाय' की भी प्रस्तुति की। मालिनी अवस्थी के साथ हारमोनियम पर पं. धर्मनाथ मिश्र, तबला पर शुभ महाराज एवं सारंगी पर विनायक सहाय ने संगत की। इससे पूर्व काशी की उदीयमान तबला वादक कुमारी अवंतिका महाराज ने स्वतंत्र तबलावादन किया। किया। समापन सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण पं. साजन मिश्र, डॉ. अजीत सैगल, सुधा दत्ता, पं पूरन महाराज रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post