जियापुरा चेतगंज पीला माली भवन स्थित प्राचीन शीतला माता का 56 भोग श्रृंगार देवी जागरण संपन्न हुआ। प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी प्राचीन शीतला माता का श्रृंगार कर 56 भोग का प्रसाद माता को अर्पित किया गया।
इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजा कर पुजारी पवन सैनी द्वारा वृहद आरती की गई। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे मंत्री दयाशंकर मिश्र का अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। देर रात तक नामचीन भजन गायकों द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई।
जिसे सुन भक्त झूमते रहे। पुजारी ने बताया की प्रति वर्ष यह आयोजन राम नवमी के उपलक्ष्य में होता है इसका उद्देश्य ये है की सभी सुख शांति निरोग रहे । इस अवसर पर महेंद्र नाथ सैनी ,तुषार शर्मा,सागर सैनी,हिमांशु साहू,सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।