रामनवमी के शुभ अवसर पर कबीर चौरा पिपलानी कटरा स्थित जनता कूप शिव मंदिर में आकर्षक सजावट व भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
करीब 147 वर्ष पुराना जनता कूप शिव मंदिर क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग व स्थानीय प्रशासन व शासन के सहयोग से विगत 40 वर्षों से कुछ एवं अवांछनीय तत्वों के कब्जे में था विगत 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन समारोह के अंतर्गत इसे साफ सुथरा व कब्जे से मुक्त कराया गया था। रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य सजावट व भजन कीर्तन सुंदरकांड का पाठ किया गया।
इसके बाद भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र व दक्षिणी के क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ तिवारी की उपस्थिति रही, इनके साथ ही मुख्य रूप से, अम्बरीष सिंह भोला, श्रीनाथ गुप्ता, शरद शर्मा,दीपक वैश्य, संजय साहू आदि लोगो का सहयोग रहा।