श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सुबह-ए-बनारस क्लब द्वारा जल संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक

पानी की कमी से हो रहे किल्लत को देखते हुए जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल एवं व्यर्थ में पानी की बर्बादी ना करने के साथ-साथ इसके अनावश्यक रूप से हो रहे बर्बादी को गंभीरतापूर्वक रोकने तथा जल संरक्षण के लिए अपने पास पड़ोस के पड़ोसियों को डोर टू डोर अपील के साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने हेतु भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले लक्ष्मी हॉस्पिटल के डॉ अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कालेज की प्रधानाचार्य डॉ० मुक्ता पांडे के नेतृत्व में शपथ दिलाया गया। 

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहां की हमारे देश में लगातार गिर रहा भूजल स्तर चिंता की बात है। यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इस समस्या के समाधान का एक तरीका जल संरक्षण है। ऐसे में आवश्यक है कि हम पानी के सदुपयोग और वर्षा जल को संग्रहित करने के महत्व को समझें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नन्द कुमार टोपी वाले,गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती,बी. डी. टकसाली के साथ कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल थी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post