इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में चल रहे ई-बिजनेस पाठ्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी कर रहे अध्ययन

नगवां लंका स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में इन दिनों अपने छात्रों के लिए "ई बिजनेस" पाठ्यक्रम चला रहा है। अप्रैल माह से प्रारंभ इस पाठ्यक्रम के प्रथम चरण में "ई-बिजनेस" मई के मध्य तक कुल 6 सप्ताह तक चलेगा। 

सप्ताह में तीन बार तथा महीने में कुल मिलाकर 12 सत्र होंगे। कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक संचालित हो रही है। 


इसमें बच्चों को बाजार सर्वेक्षण, व्यवसाय योजना, वित्तपोषण, प्रचार, बजट, नवाचार, जोखिम लेना, अनुकूलनशीलता, बहीखाता, और समस्या समाधान कौशल इत्यादि जानकारी एलिडा हाई स्कूल, ओहियो, यूएसए के विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। इस पाठक्रम के संदर्भ में इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के चेयरमैन डॉ.सुमन मिश्रा ने बताया कि ई-बिजनेस के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। भारत में 2021 में 1.2 बिलियन मोबाइल ग्राहक थे। जिनमें से लगभग 750 मिलियन स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं। 500 मिलियन से अधिक भारतीय स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले पांच वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कोशिश कर रहा है। 80% से अधिक भारतीयों के पास अब बैंक खाते हैं। "पढ़ाई के साथ कमाई "का यह एक बेहतरीन मॉडल है। इससे छात्र पढ़ाई के दौरान कमाई करके अपना कैरियर सवार सकते हैं। द्वितीय चरण के पाठ्यक्रम में अर्हता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रथम चरण पास करना होगा। यह भी कुल मिलाकर 12 सत्रों का होगा।इसमें मुख्यतया वेब एप्लिकेशन और वेबसाइट डिवेलपमेंट का पाठ्यक्रम शामिल होगा। शिक्षक ग्रिट कंपनी में वेब डिजाइनिंग में अपने 5 साल के अनुभव साझा करेंगे।इन पाठ्यक्रमों में अर्हता हेतु 9वीं से 12वीं कक्षा में आईएचएस का छात्र होना आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post