चेतमणि चौराहा के निकट बैंक के सामने एक गुमटी को चोरो ने अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि गुमटी मे रखे समान सहित नगद पर चोरो ने हाथ साफ किया। गुमटी के मालिक लकी शर्मा ने बताया कि जब मेरे पिताजी सुबह आए और दुकान को खोलें तो उनको पता लगा कि इसमें हमारा पूरा सामान और ₹2000 भी गायब है।
वह देखते ही वहां पर बेहोश होकर गिर गए उसके बाद हमें जानकारी हुई तो दुकान पर पहुंचा और पिताजी को घर भेजा उसके बाद हम पुलिस चौकी पर गए तो उन्होंने बोला कि हम 1 घंटे बाद वहां पर पहुंचेंगे पहुंचने के बाद पुलिस ने बताया कि जहां से चोर चोरी करके गए हैं वहां पर कहीं भी सीसी फुटेज नहीं लगा है फिर भी हम अपने तरफ से कोशिश करेंगे कि चोर पकड़ा जाए