कासगंज जेल में मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी से मिलने पहुंचे अब्बास की पत्नी और छोटा भाई, भाई और पत्नी को देख भावुक हुआ अब्बास

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब्बास अंसारी से मिलने पत्नी निखत बानो और भाई उमर कासगंज जेल पहुंचे। जेल में भाई और पत्नी को देखते ही अब्बास भावुक होकर रोने लगे। इस दौरान निखत और उमर भी खुद को संभाल नहीं पाए। ये दोनों भी रोने लगे। दोनों ने पहले जेल की प्रक्रिया के तहत पर्ची बनवाई। उसके बाद दोनों को मिलने का समय दिया गया। 

अपनी बारी आने पर दोनों अब्बास अंसारी से मिलने कक्ष पर पहुंचे। दोनों को आधे घंटे तक मिलने का समय दिया गया। उमर बोले- भइया पापा को बहुत याद कर रहे थे।जेल से बाहर आने पर उमर अंसारी भी भावुक दिखे। वो सीधा जाकर अपनी कार में बैठ गए। अब्बास से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा- पिता की मौत पर मेरा बड़ा भाई नहीं आ पाया। इस समय परिवार के लोगों को एक-दूसरे की जरूरत है। इसलिए मैं और भाभी भइया से मिलने जेल आए हैं। ये एक सामान्य मुलाकात थी। भइया पापा को बहुत याद कर रहे थे। एक पिता के जाने के बाद बेटे का क्या हाल होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post