HomeTrending पीलीभीत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीछे तैनात कमांडो अचानक लड़खड़ा कर गिरा byKTV NEWS -April 02, 2024 0 पीलीभीत में CM योगी आदित्यनाथ के पीछे तैनात कमांडो अचानक लड़खड़ाकर गिरा। ये उस वक्त हुआ, जब CM एक सभा को संबोधित कर रहे थे। फिर कमांडो को रिप्लेस किया गया। ऐसा क्यों हुआ? उसकी हालत कैसी है? इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। Tags Trending Facebook Twitter