यदि आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि बताया जा रहा है कि आचार संहिता हटने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई सरकार के गठन के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26,000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। हम आपको बता दें कि अभी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है। जिसे बढ़ाने की लंबे समय से मांग चल रही है। जानकारी के अनुसार यदि चुनाव नहीं होते तो अब तक बढ़ी हुई सैलरी की घोषणा हो चुकी होती। सूत्रों का दावा है कि जून के लास्ट वीक में बेसिक सैलरी बढ़कर 26000 रुपए होने का मसौदा तैयार हो चुका है।
लंबे समय से कर्माचरियों को फिटमेंट फेक्टर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी यह उम्मीद अब पूरी होने वाली है। आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी। फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा। अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे।अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा। हालांकि अभी देश में आचार संहिता लगी है। इसलिए कुछ भी कयास लगाना ज्यादा विश्वसनीय नहीं होगा, लेकिन सूत्रों का दावा है कि 15 जून तक नई सरकार का गठन हो जाएगा। उसके बाद फिटमेंट फेक्टर प्राथमिकताओं का मुद्दा है।