रविंद्रपुरी इलाके के गौरीगंज स्थित एक दुकान में लगी आग, एक करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान

वाराणसी के रविन्द्रपुरी इलाके के गौरीगंज स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचर आग बुझाने का काम किया। 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि क्यू आर टेक्सटाइल नाम से साड़ी की फर्म है। चार मंजिला दुकान के तीसरे और चौथे तल पर गोदाम बनाया गया था। तीसरे तल पर आग लगने की जानकारी हुई। आग की लपटें तेजी से गोदाम में फैल गईं। दुकान में काम करने वाले सभी 10 कर्मचारी निकलकर बाहर भागे। दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दिया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के 30 कर्मचारी जुटे रहे। दुकान के सामने और बगल की साइड दोनों गली में तीन तीन दमकल की गाड़ियां लगाई गई थीं। करीब 11.30 पर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post