स्वामी हरशंकरानंद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में बने आधुनिक ब्लड बैंक का होगा उद्घाटन

संतमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के स्वास्थ्य न्यास द्वारा संचालित स्वामी हरशंकरानन्द हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, नेवादा सुन्दरपुर में आधुनिक ब्लड बैंक बनाया गया है। जिसका उद्घाटन दिनांक 14 अप्रैल से सुनिश्चित हुआ है।

हाॅस्पिटल के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने बताया कि सर्व समाज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हाॅस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं में ब्लड बैंक की जरूरत को बहुत दिनों से महसूस किया जा रहा था। ब्लड बैंक बनकर तैयार हो चुका है। उसका उ‌द्घाटन 14 अप्रैल को मुख्य अतिथि महापौर वाराणसी अशोक तिवारीके कर कमलों द्वारा किया जायेगा। उक्त अवसर पर चिकित्सा जगत के लब्ध प्रतिष्ठित विभूतियाँ डा० राना गोपाल सिंह, प्रो० बी०के० शुक्ला, पूर्व निदेशक चिकित्सा संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं प्रो० जे०पी०लाल चांसलर सेन्ट्रल युनिवर्सिटी झारखण्ड, उपस्थित रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post