डी.एस. रिसर्च सेंटर के संस्थापक प्रो. शिव शंकर त्रिवेदी की मनाई गई पुण्यतिथि

वाराणसी में रविन्द्रपुरी स्थित डी एस रिएर्च सेंटर जो प्राचीन भारतीय आयुर्वेद में अपने अभूतपूर्व कार्य के लिए जाना जाता है के संस्थापक प्रोफेसर शिवा शंकर त्रिवेदी की नौंवी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि के तौर पर संगीत समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें संतूर पर कुमार सारंग और तबले पर श्रीकांत मिश्रा ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समाज सेवा में अग्रणी सात संस्थाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिनमें सत्यमन्थन ,फिक्स माय लाइफ , रोटी बैंक , ग्रूड गारडिअन्स , आद्या काशी फाउंडेशन के अलावा अमन कबीर , विकाश मौर्या आदि प्रमुख हैं।  

इस अवसर पर डी यस रिसर्च सेंटर के एम डीअशोक त्रिवेदी , क्लिनिक इंचार्ज सुनील सिंह , ब्रांडिंग हेड विनय त्रिपाठी , आयुर्वेदाचार्य काशिका सिंह , आहार विशेषज्य मंजरी बाजपेयी , सौरभ त्रिवेदी , मनीष श्रीवास्तव , सुरभि सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post