गंगा मित्र धर्मेंद्र पटेल ने राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर शिविर का किया आयोजन

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सुसुवाही वार्ड 39 के जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज में बीएचयू के ईको-स्किल्ड गंगामित्र कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र पटेल ने राष्ट्रीय समुद्री दिवस के अवसर पर विद्यालय के कक्षा 5 के विद्यार्थियों को जल-संरक्षण, गंगा-संरक्षण और पर्यावरण-संरक्षण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया । 

जिसमें धर्मेंद्र पटेल ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय समुद्री दिवस भारत में हर साल 5 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन भारत के समुद्री इतिहास और विरासत को याद करने और भारतीय समुद्री क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रीय समुद्री दिवस भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। साथ ही साथ बताया कि राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2024 की थीम 'भविष्य को पवित्र करना, सुरक्षा पहले' है।शिविर के अंत मे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी लिया और साथ ही साथ अपने-अपने अनुभवों को भी प्रदर्शित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post