वाराणसी जिले में आयोजित जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि देश के लिए मायावती की जरूरत है। बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही है और ये सरकार झूठे और फरेबियों की सरकार है।आकाश आनंद ने कहा कि इस चुनाव में हमारी पार्टी और हमारे समाज को अदंर से तोड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी।
पहले विरोधी सामने से आकर वार करते हैं, लेकिन अब दुश्मन की इतनी हिम्मत नहीं है कि सामने से हाथी पर वार कर सकें। दुश्मन आपके बीच से रहकर आपको कमजोर करेगा। ये बहरूपिया की तरह आपको गुमराह करने की कोशिश करेगा। आगे कहा कि अखिलेश यादव अपने घर और पार्टी को नहीं संभाल पा रहे तो देश और प्रदेश को कैसे देखेंगे। प्रदेश में मायावती ने कानून व्यवस्था के साथ पिछड़े और अतिपिछड़ों को एक साथ लेकर चलती थी। मायावती के सरकार में सरकारी नौकरियों की बहार थी। आज देश में बहनजी के गवर्नेंस की जरूरत है। वोट का प्रयोग सोच समझ कर करें क्योंकि ये बाबा साहब की देंन है।