बीएचयू नृत्य विभाग में भारत का शास्त्रीय नृत्य छऊ पर हुआ व्याख्यान

भारत का शास्त्रीय नृत्यः छउ" शीर्षक पर व्याख्यान सह प्रदर्शन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के संगीत एवं मंच कला संकाय, नृत्य विभाग में आयोजित किया गया जो समस्त छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हुआ।

व्याख्यान का शुभारम्भ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विषय विशेषज्ञ प‌द्मश्री शशिधर आचार्य को संगीत एवं मंचकला संकाय प्रमुख प्रो. के. शशिकुमार तथा नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. विधि नागर द्वारा स्मृति चिह्न तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् डॉ. नागर ने समस्त श्रोताओं को इस व्याख्यान के के बारे में सूचित किया। संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा प्रस्कृत, "आचार्य छउ नृत्य बिचित्रा" संस्था के गुरु, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पूणे व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में संकाय सदस्य, त्रिवेणी कला संगम, नई दिल्ली में शिक्षक के रूप में कार्यरत प‌द्मश्री शशधर आचार्य देश-विदेश में अपने नृत्य की सफल प्रस्तुति दे चुके हैं। उन्होंने व्याख्यान सह प्रदर्शन को सुगमतापूर्वक प्रारम्भ किया तथा छऊ नृत्य को समर्थन देने वाले राजवंशों के बारे में विस्तार से बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post