बंगाली टोला स्थित इंटरनेशनल वेदांतो सोसाइटी में चैत्र नवरात्रि की महा अष्टमी पूजा मनायी गयी। इस अवसर पर बंगाल के शक्ति पूजा के अनुरूप देवी का महा अष्टमी स्नान, पूजा तथा भोग आरती निवेदन किया गया।
साथ ही दुर्गा सप्तशती जिसे बांग्ला में चंडी भी कहते हैं इस पूरे ग्रंथ का पाठ हुआ । इंटरनेशनल वेदांतो सोसाइटी में महा अष्टमी का मुख्य आकर्षण कुमारी पूजा तथा संधि पूजा रहा। नौ वर्ष के आयु के नीचे की कन्या को महा गौरी के रूप में सजाकर उन्हें पूर्ण भक्ति भाव से पूजन किया जाता है जिसे दर्शन करके श्रद्धालु धन्य हो जाते है। अष्टमी और नवमी के संधि काल के पूजा को संधि पूजा कहते हैं, यही संधि पूजा नवरात्रि की महत्वपूर्ण तथा शक्तिशाली पूजा होती है। इस मौके पर स्वामी प्रभुद्धानंद पूरी, उज्ज्वल कुमार बनर्जी, देवाशीष चक्रवर्ती, डॉ जया रॉय सहित कई लोग उपस्थित रहे।