नवरात्रि पर्व पर लक्ष्मी कुण्ड स्थित काली मंदिर में हवन यज्ञ किया गया और मान्यता अनुसार नवमी तिथि पर कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया।
इस अवसर पर देवी स्वरूप कुंवारी कन्याओं को हलवा पूरी चना इत्यादि प्रसाद स्वरूप खिलाया गया। सबके जीवन में खुशहाली की कामना को लेकर यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माँ काली का भव्य श्रृंगार किया गया तथा सर्व कल्याण की कामना के साथ हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उमड़े भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।