रामनवमी के पावन पर्व पर बाबा भोले की नगरी काशी प्रभु श्रीराम की भक्ति में हुई सराबोर, उल्लास के साथ निकली श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी

देवाधीदेव महादेव की नगरी काशी रामनवमी के पावन पर्व पर प्रभु श्री राम की भक्ति में सराबोर नजर आई। रामनवमी के पावन पर्व पर भव्य हनुमान ध्वजा यात्रानिकाली गई।

राम भक्त हनुमानजी के विग्रह की भव्य आरती उतारकर भगवान से देश की सुख शांति समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना की। श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा का यह 24वा वर्ष है। उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन रामलाल का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और इस उत्सव में ही प्रभात फेरी निकाली जा रही है। 

उन्होंने बताया कि पीले रंग की ध्वजा प्रभु श्री राम को अर्पित की जाएगी और लाल रंग की ध्वजा हनुमान जी को अर्पित होगी। इस दौरान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। राम दरबार की झांकी और रथ पर प्रभु हनुमान की सुसज्जित झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। भक्त भजन कीर्तन करते ध्वजा पताका लिए चल रहे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post