विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल के कार्यालय पर एक आपात बैठक प्रतीक गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने उत्पीड़न के नित नये तरीकों के बारे मे बताया साथ में दुख व्यक्त किया कि एक तो व्यापार नहीं चल रहा है ऊपर से आचार संहिता की आड़ में शासन को बदनाम करने के उद्देश्य से हम व्यापारियों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है ।महामंत्री ओम कृष्ण दास अग्रवाल ने संचालन करते हुए कहा कि व्यापारियों के सामने आचार संहिता के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।
अध्यक्षता करते हुए प्रतीक गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न हरगिज बर्दास्त नहीं किया जायेगा और अधिकारी वर्ग को आगाह किया कि किसी भी कार्यवाही के पूर्व इंगित स्थल की जाँच करने हेतु अधिकारी सूचना दें व सहयोग भी लें जिससे असुविधा से बचा जा सके। इसके इतर अगर प्रशाशन कार्यवाही करता है तो यह निंदनीय है और इसका विरोध किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रतीक गुप्ता( अध्यक्ष) ,अलख नाथ गोस्वामी (संरक्षक), रमाकांत जायसवाल (संरक्षक),ओमकृष्ण दास अग्रवाल (महामंत्री),आलोक सेठ इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।