चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी प्रदोष के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा कॉरिडोर प्रांगण में स्थित मंदिर चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवार्चनम की श्रृंखला में भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
1 न्यास के सम्मानित सदस्य पण्डित प्रसाद दीक्षित एवं न्यास के अधिकारी द्वय एसडीएम शंभू शरण एवं नायाब तहसीलदार मिनी एल शेखर सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन संगीत संध्या का भाव विभोर हो कर आनंद लिया। इस अवसर पर श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूम उठे और पूरा वातावरण भक्तिमय उल्लास से परिपूर्ण हो गया।