श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय यात्रा की अंतिम कड़ी मंगलवार को हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य हनुमत ध्वजा प्रभात फेरी गजब निखरी । कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश जी शंकर जी संकट मोचन की पालकी में फूलों से भव्य झांकी सजाई गई मथुरा के गौ भक्त शास्त्री जी प्रभु की पूजन अर्चन कर भक्तों को ध्वजा दे कर यात्रा की शुभारंभ हुआ।
इस दौरान भक्तों का रेला उमड़ा। यात्रा में संकट मोचन रूपी रथ की भव्य झांकी के साथ भक्तों के कंधे पर पालकी में गणेश जी, हनुमान जी व शंकर जी की भव्य झांकी चल रही थी यात्रा का मुख्य आकर्षण 21 फुट ऊंचा पताका भी रहा जिसपर हनुमान जी का स्वरूप बना था। इस अवसर पर तमाम भक्तों समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी कंधे पर पालकी उठाये बाबा का जयकारा लगाते चल रहे थे। प्रभातफेरी में 1100 केसरिया ध्वज समेत 21 डमरू वादक संग बग्घी पर रामदरबार, शिव ताण्डव व माँ गंगा की झांकी मनोहारी रही।
भक्तों ने 1100 केशरिया ध्वजा लहराई। प्रभात फेरी संकट मोचन पहुंची जहां प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित की गई । सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया राम दरबार की बैठकी हुई मंदिर के महंत विशंभरनाथ मिश्रा ने प्रभु की आरती उतारी 21 कुंतल प्रसाद प्रभु को चढ़ाया गया । भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कौशल शर्मा, अरविंद जैन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, मनीष , विश्वनाथ पोद्दार, सुरेश तुलस्यान, लोकेश अग्रवाल, महेश चौधरी, कृष्ण कुमार काबरा, केशव जालान अरविंद तुलसियानश्रीनारायण खेमका पवन कुमार अग्रवाल, महेश चौधरी विजय मोदी राजेश धानुका, , गोकुल शर्मा, वेद मूर्ति शास्त्री, रघु देव अग्रवाल, अशोक जायसवाल सोमनाथ विश्वकर्मा कैलाश राठी शामिल रहे।