इष्टदेव झूलेलाल जयंती पर लोगों ने निकाली शोभायात्रा, राम दरबार की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वाधान में मेला कमेटी द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया गया। लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर से महाआरती के बाद बहराने की पुजा समाज की महिलाओं ने किया व पल्लव के बाद शोभायात्रा का आरम्भ हुआ। 

जिसमें भव्य झूलेलाल की प्रतिमा व बहराना लेकर सेंट्रल पंचायत की वाहन नेतृत्व कर रही थी जिसमें मुख्य रूप से सवार अध्यक्ष ओ पी बदलानी, संरक्षक हंसानंद बदलानी, नानक चंद वाधवानी, सवार थे इसके पिछे विभिन्न पंचायतों की अपने अपने क्षेत्रों से निकल कर झाकी लक्सा पहुंची वही से एकत्र होकर दशाशेमेध घाट के प्रस्थान किया। तामाम सामाजिक संदेशों की झाकी के साथ ही इस बार अयोध्या में बने प्रभू श्री राम मंदिर की झाकी की धूम रही साथ झूलेलाल की झाकियां भी शामिल रही। 

इस अवसर जगह जगह प्रशाद वितरण के स्टाल भी लगाए गए थे, साथ ही पूरे क्षेत्र को विद्युत झालरों से सजाया गया था। दशाश्वमेध पंचायत द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें दिलीप तुलस्यानी, त्रिलोकी रूपानी रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post