स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष समूह की महिलाओं के लाखों रुपए लेकर हुई फरार, महिलाओं ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

चौबेपुर तहसील सदर धर्मपुर जाल्हुपुर की रहने वाली महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और न्याय की गुहार लगाई ज्ञापन सौंपने पहुंची धर्मपुर जाल्हुपुर निवासिनी उर्मिला देवी ने बताया कि वह मां लक्ष्मी आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम परगना-जाल्हूपुर चिरईगाँव की समूहसयी है। तथा 23 समूह चलाती है वो दोना पत्तल की मशीन लगवाने व मधुमक्खी पालन हेतु तीन समूह का पैसा लगभग  7,30,000/-रू० समूह की महिलाओ से इकट्ठा किया गया था। 

समूह की रजामन्दी से इक‌ट्ठा किया गया पैसा, समूह की अध्यक्ष अनिमा को दिया गया तथा सी०आई०एफ का पैसा व सी०सी० एल०का पैसा 250000/-रू० लेकर अध्यक्ष 08.04.2024 को  लगभग अपने घर का पूरा सामान लेकर कही भाग गयी. हम लोग काफी खोज बीन किये नही मिली समूह की औरतें काफी परेशान है महिला ने बताया कि उक्त घटना के बाबत् उनके द्वारा पुलिस चौकी जाल्हपुर, थाना-चौबेपुर वाराणसी में 13.04.2024 ई० को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुआ।उन्होंने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रार्थना पत्र की जाँच कराकर गरीबो का पैसा दिलाने की गुहार लगाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post