बीएचयू के भू भौतिकी ‌विभाग के प्रोफेसर ने मौसम की दी जानकारी, कहा : किसानों को होगा लाभ

अप्रैल का तीसरा सप्ताह चल रहा है और गर्मी अपने प्रचंड रूप में है। इस संदर्भ में बीएचयू के भू भौतिकी ‌विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार गर्मी बढ़ेगी और बीच-बीच में मौसम में हवाएं चलेंगी। 

जिससे की तापमान थोड़ा बहुत नीचे भी गिरेगा और यह गर्मी किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा और अगर तेज हवाएं न चली तो इस बार आम का भी सीजन बहुत अच्छा निकलेगा जिस प्रकार से इस बार ठंड पड़ी है उसी प्रकार से गर्मी भी बढ़ेगी और बरसात अपने समय पर ही बरसेगा जिससे कि किसानों को इसका फायदा मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post