रोहनिया पुलिस का अवैध खनन करने वालों पर हंटर तो चला जिसमें पुलिस की बर्बरता सामने आई है आरोप है कि बीती रात एक ट्रैक्टर एक जेसीबी सहित दो लोगों पर कार्यवाही गंगापुर चौकी प्रभारी द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप पांडेय की जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा खनन किया जा रहा था मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों के चालक भाग गए। जिस पर जेसीबी व ट्रैक्टर को गंगापुर चौकी इंचार्ज द्वारा सीज कर दिया गया। जिस पर वाहन मालिक दिलीप पांडेय मित्र उत्कर्ष तिवारी बात विचार करने गए लेकिन दोनों को अंदर बिठाकर मारपीट कर शांति भंग में चालान कर दिया।
चालान भेजने से पहले अभियुक्त का मेडिकल होता है। जिस पर उक्त का मेडिकल कराने गए मिसिरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र से उक्त को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर कर दिया गया जहां पर डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर की अनुपलब्धता बताते हुए वापस लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित अपना जमानत कराकर वापस घर लौटा तो अपनी आप बीती बताई की गंगापुर चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय मुझसे मार पीट कर मेरा हाथ तोड़ दिए हैं व मेरे पास से ₹25000 भी ले लिए व वाहनों को सीज भी कर दिया है।