शनिवार को यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें यूपी बोर्ड में दसवीं में 89.55℅ और 12वीं में 82.60℅ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
वही यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने 97.80℅ अंकों के साथ टॉप किया है बता दे की शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं वही हाई स्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेष्ठ हासिल की है। प्राची निगम सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीतापुर की छात्रा है।
वहीं फतेहपुर की दीपिका सोनकर सेकेंड रही और सीतापुर की नव्या सिंह थर्ड टॉपर रही। टॉप-5 पर लड़कियों ने परचम लहराया।
Tags
Trending