काशी की छवि को किया जा रहा धूमिल, विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं को टीका चंदन लगाने की होड़ में दो व्यक्तियो मे हुई मारपीट

गोदौलिया चौराहा से काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर टीका-चंदन लगाने वाले दो व्यक्ति आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान किसी तरह दोनों को राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शांत कराया। जिसके बाद पता चला कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को टीका-चंदन लगाने की होड़ में दोनों की कहासुनी हुई। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मारपीट में होने लगी। अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर दर्जनों टीका चंदन लगाने वालों की भीड़ रहती है। यह सभी पर्यटकों को टीका चंदन लगाने के लिए परेशान करते रहते हैं। अगर कोई टीका चंदन लगा देते है, तो मनचाहे पैसे भी मांगने लगते हैं। प्रशासन के सामने इन लोगों का मार्केट मंदिर और घाटों पर बढ़ता जा रहा हैं। लेकिन प्रशासन इन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही।

इस मामले में ACP प्रज्ञा पाठक ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन करने के लिए पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। देखा जा रहा की टीका चंदन लगाने वाले काफी ज्यादा हो गए हैं। हम इसका प्रचार-प्रसार करेंगे और जो भी अवैध रूप से यहां पर है, उन्हें हटाने का काम किया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। जल्दी इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post