पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में छा गया अंधेरा

अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लोग सोमवार की दोपहर उस समय दंग रह गए, जब आसमान में अचानक सूरज गायब हो गया. करीब 4 मिनट तक कई हिस्‍से अंधेरे में डूबे रहे।

दरअसल, उत्तरी अमेरिका में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छा गया. पूर्ण सूर्यग्रहण कुछ स्थानों पर 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहा. सबसे पहले यह मैक्सिको में दिखा. मैक्सिको प्रशांत तट पर दोपहर लगभग दो बजे सूर्यग्रहण का नजारा दिखा. इसके बाद यह कनाडा के रास्‍ते अटलांटिक तट पर महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका से गुजरते हुए समाप्‍त हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post