हाईवे पर रोहनिया-मोहनसराय चौराहा के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक की मौत हो गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को किसी तरह निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्थर लादकर ट्रेलर चौराहे के समीप खड़ा था। उसी दौरान पीछे से पाइप लादकर आ रहे ट्रक ने ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक घायल हो गया। चालक काफी देर तक केबिन में फंसा रहा।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने चालक रायबरेली के पहाड़पुर गुरुवतगंज निवासी रामसागर यादव (40) को मृत घोषित कर दिया। वह कोलकाता से पाइप लादकर एमपी जा रहा था। घटना के तुरंत बाद पत्थर लदी ट्रेलर को हाईवे पर छोड़कर चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि भोर का समय होने के कारण ट्रक चालक को अचानक नींद आ गई होगी। इससे हादसा हुआ।