दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह की चतुर्थ निशा का शुभारंभ माता शीतला के भव्य श्रृंगार पूजन गायन वादन नृत्य के साथ हुआ।
माता शीतला का षोडशोपचार विधि से पूजन महंत पं शिव प्रसाद पांडे ने किया। पं अविनाश पांडे ने आरती उतारी।
संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ गायन वादन नृत्य के साथ हुआ पं दुर्गा प्रसन्ना ने शहनाई की पारंपरिक धुनों के साथ राग पीरवानी बजाते हुए राग भैरवी में धुन बजाकर हाजिरी लगाई ।
विशाल कृष्णा ने अपने कथक नृत्य से देवी स्तुति महिषासुर मर्दिनी पर आधारित पारंपरिक कत्थक तीन ताल में राधा कृष्ण पर आधारित मनमोहन कथक प्रस्तुत किया । डॉ विजय कपूर ने भजन के साथ पारंपरिक चैती सुनाई, राजेश तिवारी रत्न अवधेश पाठक अनेक भजन सुना करके कलाकारों ने अपनी हाजिरी लगाई । भजन सम्राट नंदू मिश्रा ने पूरे पारंपरिक परिधान में श्री गणेश की स्तुति करते हुए देवी गीतों की झड़ी लगा दी।