सुबह-ए-बनारस क्लब के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, छात्रों को दिलाई गई शपथ

वाराणसी में होने वाले लोकसभा के चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महन्त संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कालेज के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश गौतम के नेतृत्व में भैरवनाथ स्थित बी पी गुजरात विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में कॉलेज के छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

उपरोक्त अवसर पर सभी छात्र ने विभिन्न नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश को बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अगले 5 साल महत्वपूर्ण है। वैश्विक हालात से निपटने के लिए सक्षम सरकार जरूरी है । आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है । इसलिए बाहर निकले और मतदान करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंद कुमार टोपी वाले,श्याम दास गुजराती, बीडी टकसाली, ललित गुजराती, सहित कालेज के सैकड़ों छात्र शामिल थे। 


 

       

Post a Comment

Previous Post Next Post