शीतला माता संगीत समारोह की द्वितीय निशा में कई कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में मंगलवार पूर्णिमा तिथि को पांच दिवसीय संगीत समारोह की द्वितीय निशा माता शीतला के भव्य श्रृंगार पूजन और भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुई. महंत पं शिव प्रसाद पांडे व पं अभय पांडे ने पूजन अर्चन किया पं अविनाश पांडे ने माता शीतला की आरती उतारी। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में संगीत समारोह के अंतर्गत दिलीप शंकर ने चैती के पारंपरिक धुन बजाते हुए हाजरी लगाई। 

सुविख्यात वायलिन वादक पं सुखदेव मिश्र ने ताल वाद्य कचहरी के साथ पाश्चात्य और भारतीय संगीत का समावेश करते हुए सवाल जवाब से अपनी प्रस्तुति दी , प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ ममता टंडन की शिष्या मांडवी सिंह व शांभवी सेठ ने कत्थक की बारीकियों के साथ देवी स्तुति के साथ पारंपरिक कत्थक तोड़ा टुकड़ा तिहाई की प्रस्तुतियां देकर के खूब तालियां बटोरी. काशी के कत्थक परंपरा को प्रस्तुत करते हुए डॉ ममता टंडन ने बोल पढ़त के साथ दादरा व चैती पर अपनी मनमोहक स्वर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

तबले पर पं भोलानाथ मिश्र सितार पर पं ध्रुवनाथ मिश्र गायन व हारमोनियम पर गौरव मिश्रा ने कुशल संगत किया.अमलेश पांडे ज्योति गुप्ता धीरज मिश्रा सहित अनेक कलाकारों ने देर रात्रि तक अपनी हाजिरी लगाई कलाकारों का स्वागत अभिनंदन पं मनीष पांडे अवशेष पांडे सुनील शर्मा पं वेद मूर्ति शास्त्री रजत अग्रवाल ने मोती की माला चुनरी दे करके किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post