टोल प्लाजा कर्मियों और दो वाहन में सवार लोगों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट

मार्कण्डेय महादेव दर्शन कर लौट रहे दो वाहनों और टोल प्लाजा कर्मियों में रजवारी टोल प्लाजा पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान केबिन का शीशा भी टूट गया। मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हुए है। घटना के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी वरुणा ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर दी गई। 

जानकारी के अनुसार गाजीपुर के शादियाबाद लखनपुर निवासी रामाशीष राजभर परिवार के साथ दो वाहनों से मार्कण्डेय महादेव मंदिर दर्शन करने आए थे। शाम को लौटते समय टोलप्लाजा पर कर्मियों से कहासुनी हो गई। गाड़ी रोकी गई और कार सवार युवकों और टोलकर्मियों में नोक-झोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। कार सवार महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगी। मारपीट में रामाशीष (32) राहुलराजभर (28) राजू राजभर (25) कुसुम देवी (28) रीना (35) अरविंद (18) चुन्नू (15) घायल हो गए। उधर टोल प्लाजा कर्मियों में रजनीकांत यादव (25), विनय चौहान, सूरज वर्मा, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत अन्य लोग चोटिल हुए।हुए। सूचना पर एडीसीपी वरुणा, एसीपी सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर और सारनाथ थानों की फोर्स मंगवाई गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी नरपतपुर में इलाज करवाया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post