काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल चिकित्सालय के एमएस डॉक्टर के.के गुप्ता को हटाने और काॅर्डियोलाजी विभाग की बेड की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे काॅर्डियोलोजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर ओम शंकर के समर्थन में अधिवक्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला है। बता दे कि अपने विभाग के लिए बेड बढ़ाए जाने के मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों से कई दौर की बात चीत की। जिसके बाद भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया की एमएस डॉक्टर के.के गुप्ता एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जिनके ऊपर सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में कई आपराधिक आरोप लगे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति को जिसका कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी एमएस के पद पर बने रहना कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
Tags
Trending