भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा : प्रधानमंत्री की अगुवाई में विकसित देश का संकल्प भारत की ओर चल चुका है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले भारत का आम नागरिक कहता था कि भारत में कुछ नहीं बदलने वाला है, सभी नेता एक समान है। हम उदासीन मानसिकता में जी रहे थे राजनेताओं के प्रति दुराव हो रहा था, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश का कायाकल्प नहीं किया, प्रदेश को ही नहीं बढ़ाया काशी का ही कायाकल्प नहीं किया बल्कि राजनीतिक संवाद को 10 साल में बदल दिया। 

यह बातें उन्होंने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के दक्षिणी विधानसभा में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में विकसित देश का संकल्प भारत की ओर चल चुका है। मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राह पर चलकर विकास वाद की राजनीति को जन्म दिया। अभी विपक्षी, जाति व धर्म की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की मार, यूक्रेन युद्ध के पश्चात सारे देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा गई मगर विपरीत परिस्थितियों में भी भारत 11वें स्थान से छलांग लगाकर पांचवें नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

पहले मोबाइल फोन पर मेड इन चाइना लिखा होता था अब मेड इन इंडिया लिखा होता है। अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि वो कहते थे कि देश डिजिटल क्या करेगा, मगर अब सब्जी वाला भी डिजिटल पेमेंट लेता है।जेपी नड्डा ने योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड समेत अन्य योजना का लाभ पात्रों को मिल रहा है। मोदी सरकार में 4 करोड़ आवास बना जहां आधे मकान का उनके स्वामित्व महिला सशक्तिकरण के लिए बहनों के नाम कर दिया गया। आने वाले समय में बिजली का बिल शून्य होगा, हर घर पर सौर ऊर्जा लगेगा जिससे बची बिजली सरकार क्रय करेगी।

उन्होंने कहा कि 2024 का वोट विकसित भारत का संकल्प पूरा करेगा। उन्होंने अपील किया कि 1 तारीख को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी, उस दिन आपका ही नहीं, आपके मोहल्ले और रिश्तेदारों का भी एक-एक वोट चाहिए।सभा के प्रारंभ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अंग वस्त्रम से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने स्वागत भाषण किया। सभा का संचालन दक्षिणी विधानसभा के संयोजक आलोक श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post