अक्षय तृतीया पर खुला बाबा केदारनाथ धाम का कपाट, दर्शन को उमडे़ श्रद्धालु

विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने प्रसासन एवं बीकेटीसी के अधिकारियों व हक हकूकधारियों की मौजूदगी में मंदिर का द्वार खोला। सुबह 7:00 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों के जय बाबा केदार के जयकारों के साथ दर्शन शुरू हुए। 

कपाट खोलने के मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर में फुल बरसाए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। पूरा वातावरण डमरुओ की ध्वनि और जयकारो से गुंजायमान रहा। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह महीने तक बंद रहने के बाद आज अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post