कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी ने प्रधानमंत्री पर किया हमला, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय ने पत्रकार वार्ता की इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे। इस दौरान यूपी चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में बदलाव का माहौल है लोग बदलाव चाहते हैं राहुल गांधी के रायबरेली नामांकन से पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिला इंडिया गठबंधन 2024 में 4 जून को अपनी सरकार स्थापित करने जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोग असहज महसूस कर रहे हैं।

पिछले 10 वर्षों में काशी में शिक्षण संस्थानों की सुविधाओं को रोक दिया गया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि देश में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देंगे लेकिन पूरे देश तो छोड़िए काशी के लोगों को भी रोजगार नहीं मिला प्रधानमंत्री ने जिस गांव को गोद लिया था उसकी स्थिति बदहाल हो गई है अमेठी मे जोश और उत्साह के साथ नामांकन पर्चा भरा गया अविनाश पांडे ने अमेठी की घटना को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि कल 10 गाड़ियों को बीजेपी के गुंडो द्वारा तोड़फोड़ किया गया इस घटना की मैं निंदा करता हूं राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा से लोगों में जागरूकता लाई है पूरे उत्तर प्रदेश में बदलाव के आंधी चल रही है 2024 का चुनाव अब निर्णायक साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र आज खतरे में है संवैधानिक संस्थाएं बीजेपी और सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे हैं अविनाश पांडे ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि 6% मत कहां से बड़ा चुनाव आयोग इसे स्पष्ट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post