दिव्यांग मतदाताओं ने विकास भवन से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, लोगो को मतदान करने की दी प्रेरणा

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव की प्रक्रिया वाराणसी में होगी। चुनाव के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसमें समाज के सभी वर्गों का प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के विकास भवन से दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर समाज के अन्य वर्गों को संदेश दिया कि जब दिव्यांग मतदान के प्रति इतने जागरूक हैं तो अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और चुनाव के इस लोक पर्व में शत् प्रतिशत मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि एक सकारात्मक संदेश देने के लिए दिव्यांग जनों का यह प्रयास काफी सराहनीय है। 

दिव्यांगजन विधानसभा वार भी लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। वही नव वाणी मूक बधिर विद्यालय की अध्यापिका ने बताया कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए चाहे वह किसी भी वर्ग का हो मूकबधिर समाज भी अपनी भाषा में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है जिससे कि एक सशक्त और मजबूत सरकार का निर्माण हो सके। रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: विकास भवन पर आकर समाप्त हुई जिसमें काफी संख्या में दिव्यांग जनों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post