सीता नवमी पर्व के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित भजन संगीत संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

सीता नवमी पर्व के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा कॉरिडोर प्रांगण में स्थित मंदिर चौक में प्रत्येक सनातन पर्व की भांति ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संगीत संध्या का आयोजन संपन्न हुआ l भजन संध्या की प्रस्तुति गायिका दिव्या दुबे एवम् गायक दीपक तिवारी द्वारा की गयी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास निरंतर धर्म, आध्यात्म, संस्कृति, संगीत एवं कला के सनातन केंद्र एवं विद्वानों तथा कलाकारों को मंच प्रदान करने वाले संरक्षक की भूमिका के निर्वहन हेतु सक्रिय रहने को प्रतिबद्ध है। इस दौरान भजनों की प्रस्तुति से भक्ति झूम उठे।

Post a Comment

Previous Post Next Post