नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है और यह तभी संभव है जब हम सभी शतप्रतिशत मतदान करें। बच्चों ने ही संदेश देने के लिए शुक्रवार को रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का एक सराहनीय प्रयास किया। यह बच्चे थे नवनीता कुँवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही के।

स्कूल परिसर से शुरू हुई यह रैली क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण के पश्चात वापस कॉलेज में आकर संपन्न हुई। इसके पूर्व इस रैली को रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉक्टर दिवाकर राय, उप प्रबंधक प्रवीण कुमार राय के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रैली में शामिल बच्चे कतारबद्ध हाथों में मतदान के प्रति जागरूकता से संबंधित तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे और हर आने जाने वाले को यह बताने का प्रयास कर रहे थे की 1 जून को वह खुद भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। बच्चों के प्रयास की सभी ने सराहना की। बच्चों की इस पहल में स्कूल के शिक्षक शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा। अंत में समन्वयक एके वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post