शत-प्रतिशत मतदान करने की किन्नर समाज ने ली शपथ

किन्नर समाज ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ लिया। बडी संख्या में किन्नर समाज के लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने तथा समाज के अन्य वर्गों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए डॉ मनोज कुमार तिवारी, मनीष सिंह, जितेंद्र सिंह, बबिता सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतिज्ञा दिलाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनोज तिवारी ने कहा कि मतदान का कम प्रतिशत लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं होता इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी है कि मतदान के इस महापर्व में अपने, अपने परिवार एवं समाज का शत प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित कराएं। 

इस अवसर पर मनीष सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को एचआईवी-एड्स के संक्रमण के कारणों तथा उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। जितेंद्र सिंह ने कहा कि गैर सरकारी संस्थाओं का समाज को दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए हम सभी गैर सरकारी संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करके अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीति चौहान, अनामिका यादव, नितिन वर्मा, विकास पटेल, रुबीना बानो, प्रिया, प्रतीक्षा पांडेय अंकित सिंह, पंकज कुमार व मोसिम ने मुख्य भूमिका अदा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post