प्राचीन श्री नीमा मंदिर में मां का हुआ भव्य श्रृंगार, भजन संध्या में झूमे उठे भक्त

औरंगाबाद पुराना पानदरीबा के प्राचीन श्री नीमा माई मन्दिर का वार्षिक श्रृंगार एवं विशाल भण्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी माँ की विधिवत रूप से स्नान आदि व नूतन वस्त्र एवं आभूषण धारण करा कर बेला व गुलाब के सुगंधित पुष्पों से माँ का श्रृंगार एवं मंन्दिर की भव्य सजावट विद्युत झालरो से किया गया। 

जो कि आर्कषण का केंद्र बनी रही। तत्पश्चात गणेश अंबिका पूजन वरूण अदि देवताओं का आह्वान कर षोडषोपचार विधि से पूजन कर नवचण्डी पाठ हवना आदि के उपरान्त महाआरती आचार्य पण्डित प्रकाश शर्मा प्रकाश गुरू के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने कतारबद्ध तरिके से दर्शन पुजन किया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तगर्त भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन व लोक गायिका, सुमन अग्रहरी द्वारा प्रस्तुत देवी गीत व भाजनों को सुनकर सभी भक्तगण भाव-विभोर हो गये। साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्रीय नागरिको ने भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post