वाराणसी में सियासी सरगर्मी तेज, एक ओर जहां प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो तो दूसरी ओर सीएम योगी करेंगे जनसभा

वाराणसी : छठवें चरण के चुनाव के साथ ही सातवें व अंतिम चरण के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। एक ओर जहां शनिवार को बाबा विश्वनाथ व मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर डिम्पल यादव और प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। वहीं शनिवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ भी अस्सी घाट पर जनसभा करेंगे। 

वाराणसी का माहौल शनिवार को पूरी तरह सियासत के रंग में रंग जायेगा। एक ओर कांग्रेस-सपा का रोड शो तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। दोनों पक्ष के नेता अपने वोटर्स को रिझाने के लिए तमाम पैतरे आजमाएंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रियंका व डिंपल यादव पहले श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगी। इसके बाद मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर रोड शो करेंगी। इस रोड शो में सपा-कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन के नेता अजय राय के पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे। सीएम की इस जनसभा में भाजपा ने लगभग 30 हजार समर्थकों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं सीएम के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post