गोपाल मंदिर में भूमंडलाचार्य महाप्रभु के प्राकट्य महोत्सव का भक्ती संगीत संध्या के साथ हुआ समापन

अखंड भूमंडलाचार्य महाप्रभु जी के 547 वे प्राकट्य महोत्सव के तीसरे दिन सायकाल सत्र में संध्या आरती दर्शन के पश्चात "भक्ति संगीत संध्या" का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत षष्ठपीठाधीश्वर श्याम मनोहर महाराज ने श्रीनाथ जी की छवि पर माल्यार्पण कर किया। 

इस अवसर पर संस्थाओं के वैष्णव द्वारा श्री महाराजश्री व श्री बाबा साहब व उपस्थित परिवारजनों का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर श्याम मनोहर महाराज ने सभी कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।भक्ति संगीत संध्या में प्रथम गायन में रूप मंजरी ने भजन सुनाएँ। इनके साथ तबला पर पंडित किशन रामदोहकर, हारमोनियम पर - जमुना वल्लभ दास गुजराती, बांसुरी सतीश झावली व कोरस स्मिता गुजराती, प्राप्ति गुप्ता, नेहा सिंह, ईशा नागर ने साथ दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रो सीमा वर्मा गुजराती ने किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post