सऊदी अरब ने बिना किसी मोड़ के बनाया दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

सऊदी अरब ने बिना किसी मोड़ के दुनिया का सबसे लंबा हाईवे बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सऊदी अरब के हाईवे-10 की लंबाई 256 किमी की है और इसमें कोई मोड़ नहीं आता है। ऐसा होने की वजह से इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। 

हाईवे-10 ने ऑस्ट्रेलिया के आइरे हाईवे का रेकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया की सबसे लंबी सीधी सड़क का कीर्तिमान अपने नाम किया है। सऊदी के लिए यह हाईवे परिवहन बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो यात्रियों को बेहतरीन नजारों के साथ लंबी दूरी के एक शानदार सफर की पेशकश करता है। इस हाईवे पर सुपर-स्ट्रेट स्ट्रेच का अनुमानित ड्राइविंग समय दो घंटे है। मूल रूप से राजा फहद के लिए एक प्राइवेट सड़क के तौर बना ये राजमार्ग अपने तेल और गैस भंडार के लिए प्रसिद्ध शहर हराद से संयुक्त अरब अमीरात के बॉर्डर के करीब अल बाथा तक जाता है। इतनी लंबी सीधी सड़क बनाने के पीछे के सटीक वजह की जानकारी नहीं है, ऐसा अनुमान है कि यह राजा के लिए उच्च गति वाले मार्ग के रूप में काम करता था। हाईवे-10 दुनिया की आधुनिक इंजीनियरिंग के एक बेहतरीन प्रमाण की तरह है।

Post a Comment

Previous Post Next Post