वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-नगवां के अन्तर्गत गायत्री देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद गुप्ता मौजा कंदवापाल बस्ती के पास वार्ड-नगवां, जिला-वाराणसी में लगभग 30 × 60 फीट में भूतल का अनाधिकृत रूप से बिना नक्सा पास कराये हो रहे अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत उक्त अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध आज दिनांक 10.05.2024 को सील कर थाना मंडुआडीह की सतत् निगरानी हेतु सौप दिया गया। जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, सहायक अभियन्ता आर० के० सिंह, मौजूद रहे।
Tags
Trending